मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया
दांतारामगढ, [प्रदीप सैनी ] श्री बद्रीनारायण भैरवदत्त खेतान माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर दांता में दो दिवसीय मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रामद्वारा आश्रम सुरसागर जोधपुर के रामप्रसाद महाराज ने कहा कि विश्व में कोई देश ऐसा नहीं है कि जिसे माता कहा जाता है केवल भारत ही ऐसा देश है जिसे भारत माता कहकर पुकारते है क्योंकि यहां ईश्वर ने अवतार लिया और महापुरुषों एवं ऋषि मुनियों ने जन्म लिया हैं। बालाजी मन्दिर जोधपुर के नारायणदास महाराज ने बालको को श्रेष्ठ पुत्र, शिष्य, समाज सेवक व देशभक्त बनने के लिए कहा। सद्गुणी बनने का आह्वान किया। शुद्ध सात्विक भोजन करने, दुर्व्यसनों व बुरी आदतों से दूर रहने को कहा। इस अवसर पर दोनों सन्तों का विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार खेतान, सदस्य बनवारी लाल, उपाध्यक्ष श्याम लाल पारीक, पूर्व छात्र भावेश, कल्पित, सुरेन्द्र खेतान ने श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। भैया बहिनों ने अपने माता-पिता की पूजा अर्चना की तथा जीवन भर अपने माता पिता की आज्ञा व सेवा करने की प्रतिज्ञा की। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नन्दकिशोर तिवाड़ी, विद्यालय के भैया-बहिन आचार्य, आचार्या तथा अभिभावक व मातृशक्ति उपस्थित रहे।