करंट लगने से हुई युवक की मौत
बनगोठडी निवासी मृतक के नाना ने कराया पिलानी पुलिस थाने में मामला दर्ज
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के माखर ग्राम निवासी युवक अनिल कुमार की उसके ननिहाल बनगोठडी में करंट लगने से मौत हो गई। मृतक अनिल कुमार के नाना रामपाल ने पिलानी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है कि मेरा दोहिता यही पर रह कर पढ़ाई करता है और उसका मामा मांगीलाल वेल्डिंग का काम करता है। गांव के ही व्यक्ति बलबीर ने कल उसको अपने टिन शेड के ऊपर वेल्डिंग का काम करवाने के लिए चढ़ा दिया। जिसके लिए उसने कोई शटडाउन नहीं लिया और लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वही ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक अनिल कुमार जो माखर गांव का निवासी है बनगोठडी में उसकी ननिहाल है वह अपने ननिहाल में पढ़ाई करता है इसके साथ ही कभी कबार अपने मामा का काम में हाथ भी बटा देता है। कल 33 केवी की लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि 40 साल पहले की यह बिजली की लाइन डाली गई है और इसकी ऊंचाई भी बहुत कम है जिसके चलते यह हादसा हुआ है।