25 प्रतिशत तक झुलसी विवाहिता को परिजन लाए जिला अस्पताल, दो माह पूर्व 20 वर्षीय मेराज बानो का किया था सरदारशहर निकाह
झुलसने के बाद पड़िहारा निवासी पिता लेकर आया बेटी को रतनगढ़, रतनगढ़ के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया सीकर रैफर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं हुए ससुरालजनों ने शादी के कुछ दिनों बाद ही विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दहेज लोभियों ने नशीले इंजेक्शन लगाकर विवाहिता को प्रताड़ित किया और उसके बाद उसकी पीठ पर तेजाब जैसा पदार्थ डालकर उसे जला दिया। जब घटना का पता विवाहिता के पिता को चला, तो वह अपने बेटी को अपने साथ ले आया तथा रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर एएसआई सुरेश कुमार भी जिला अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के कस्बा पड़िहारा निवासी 20 वर्षीय मेराज का निकाह 17 दिसंबर को सरदारशहर निवासी राशिद के साथ हुआ था। शादी के बाद ससुरालपक्ष के लोग इस निकाह से खुश नहीं हुए तथा मेराज को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से मेराज को उसके ससुरालपक्ष के लोग इंजेक्शन लगा रहे हैं, जिसके बाद वह बेसुध हो जाती थी। बुधवार की सुबह मेराज नल से पानी भर रही थी, इसी दौरान उसे पीठ पर आग लगने जैसा महसूस हुआ। जब पिता को सूचना दी, तो वे सरदारशहर पहुंचे और अपनी। बेटी को पड़िहारा लेकर आ गए। जब घर आकर देखा, तो मेराज की पीठ झुलसी हुई थी, जिस पर गुरुवार को उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन मेराज को सीकर अस्पताल लेकर गए हैं। सूचना पर एएसआई सुरेश कुमार जिला अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। घटना का अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।