सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा संचालन समिति कलेक्टर सीकर द्वारा 30 जनवरी 2023 को आयोजित अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायकों की कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के रोल नम्बर इस प्रकार है :—752,754,757,758,761,762,763,764,765,769,772,774,777,781 है।