झुंझुनूताजा खबर

जरूरतमंद पात्र भोजन से वंचित ना रहे – मावंड़िया

भाजपा कार्यालय को सोडियम हाइपोक्लोराइट से करवाया सैनेटाइज

झुंझुनू, वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते देश में लागू लॉक डाउन के तहत दैनिक दिहाड़ीदार, मजदूर, कमजोर तबके के सामने भोजन की व्यवस्था का संकट उत्पन्न ना हो। इसी उद्देश्य के साथ देशभर में लागू किए गए प्रथम लॉक डाउन चरण से लेकर अब तक अनवरत रूप से झुंझुनू भाजपा कार्यालय में भाजपा रसोई भोजन की व्यवस्था अनवरत रूप से जारी है। जानकारी देते हुए झुंझुनू जिला भाजपा प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि झुंझुनू शहर के मोड़ा पहाड़ क्षेत्र में गुजर-बसर करने वाले नायकान बस्ती, कसाइयों की ढाणी, नट बस्ती, चौबारी मंडी, मेघवालों की ढाणी, पीपली चौक इत्यादि क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक बलवीर सिंह थाकन, भागीरथ मल दूत की निगरानी में जरूरतमंद लोगों को भाजपा रसोई में निर्मित शुद्ध, सात्विक भोजन के पैकेट बनाकर एक हजार जरूरतमंदों को पहुंचाया जा रहा हैं। आज मंगलवार को नरेश चंद्र गाडिया की प्रेरणा से भामाशाह जगदीश प्रसाद तुलस्यान मंड्रेला वाले के आर्थिक सहयोग से भोजन की व्यवस्था की गई। जानकारी देते हुए जिला भाजपा प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि भोजन वितरण के समय कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दे रखें हैं कि सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें। भाजपा रसोई में भोजन तैयार करने से पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष पवन मावंड़िया ने भाजपा कार्यालय को पूर्ण रूप से सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनेटाइज करवाया। भाजपा जिला अध्यक्ष मावंड़िया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी जरूरतमंद पात्र भोजन से वंचित ना रहे, अंतिम छोर पर बैठे जरूरतमंद तक भी शुद्ध, सात्विक भोजन पहुंचाना प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का लक्ष्य रहें। भोजन वितरण में पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, महेंद्र सोनी, जगदीश गोस्वामी, संजय शर्मा, संदीप सोनी, चंद्रकांत बंका इत्यादि ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button