शांति के साथ पर्व मनाने की बात कही
झुंझुनूं, शुक्रवार को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में आगामी समय में आने वाले त्योहारों और धार्मिक अवसरों पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई । जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि होली के अवसर पर निकाले जाने वाले गैर जुलूस परंपरागत मार्ग से ही निकाले जाएंगे । मार्ग में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा । विभिन्न पर्वों पर निकाले जाने वाली जुलूस यात्रा में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी । इस दौरान जिला कलेक्टर ने जुलूस के दौरान मार्ग में आने वाले बिजली के ढीले तारों को सही करने, मार्ग में व्यापारियों और दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने एवं अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए । जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि विभिन्न अवसरों पर बजाए जाने वाले डीजे के गानों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी । आपत्तिजनक गाने एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों पर पूर्णतया रोक रहेगी । बैठक में जिला कलक्टर ने सभी से आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ पर्व मनाने की बात कही । बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ एवं अन्य अधिकारियों सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे ।