बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा स्थापित एवं संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कॉलेज, एवम् बगड़ इन्स्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं परितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासचिव (शिक्षा) माहेश्वरी समाज, जयुपर मधुसूदन बिहानी थे। विशिष्ठ अतिथि महामण्डलेश्वर दादूद्वारा बगड़ डॉ अर्जुनदास स्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, राजस्थान मुकेश दाधीच रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन के अध्यक्ष ज्योति माहेश्वरी ने की। फाउण्डेशन सचिव सलिल मारू मंचस्थ अतिथि थें। जिनके साथ ही जयुपर से पधारे फाउंडेशन के ट्रस्टी इंदू माहेश्वरी, अनिष माहेश्वरी एवं उद्योगपति जगत से शांति लाल झाखटिया, अमित गट्टानी, विजय कुमार मोहता व शिवशंकर कोठारी, गौरव राठी, सुधांशु बिहानी समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का प्रारम्भ देव वंदना एवं गणेश जी व माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत फाउण्डेशन ट्रस्टी अनिष माहेश्वरी, सी.ई.ओ. बगड़ कैम्पस, विकास खटोड़, एसएमटीआई प्राचार्य कुम्भाराम, केएमपीसी प्राचार्य विवेक कौशिक, प्रबन्ध समिति सदस्य रघुवीर पुरोहित, अनुदेशक राजीव सैनी, नारायण रूंगटा, उमापुरोहित व देवेन्द्र जांगीड़ आदि ने किया। अतिथियों ने तीनों संस्थानों में संचालित कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल्स का अवलोकन कर सराहना की। इस दौरान उत्कृष्ट छात्रों, खिलाड़ियों और अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
डॉ. अर्जुनदास महाराज को डॉक्ट्रेड की मानद उपाधी प्राप्त होने पर अध्यक्ष, ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन ज्योति माहेश्वरी द्वारा उनका अभिनन्दन कर शॉल भेंट की। मुख्य अतिथि मुदूसूधन बिहानी ने अपने उद्बोधन में ज्योति माहेश्वरी के द्वारा किये गये सामाजिक एवं आर्थिक सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें सरकारी नौकरी की निर्भरता से ऊपर उठ कर स्वयं के लिए व दूसरों के लिए काम का सर्जन करना चाहिए एवं आत्मनिर्भर बनना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि डॉ अर्जुनदास महाराज ने कहा कि विचार जैसे होगे संगत जैसी होगी वैसे ही आप व्यवहार करेंगें। विशिष्ठ अतिथि मुकेश दाधीच ने कहा कि हुनरमंद के पास तरीके है कि वह तरक्की की राह पर चले रास्ते नही भी है तो वह अपने रास्ते स्वयं बना सकता है।
जिसके उपरान्त संस्थान निदेशक आए.ए मायारामका ने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय दिया। कार्यक्रम में एसएमटीआई, के एमपीसी एवं बगड़ आई.टी.ओ.टी के प्रशिक्षणार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन अध्यक्ष ज्योति माहेश्वरी ने की। उन्होनें स्वागत भाषण देते हुए बताया कि वर्तमान में कैम्पस में तीन संचालित है जिसमे कुल 506 छात्र / छात्राऐं अध्ययनरत है, प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी तीनों संस्थाओं का उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम रहा है। कुशल प्रशिक्षण के साथ अबतक संस्थान द्वारा प्रशिक्षित कुल 3107 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार भी उपलब्ध करवाया गया है।