बोर्ड परीक्षाओं के लिए वीडियोग्राफी के लिए लगाए गए टेंडरों को लेकर लगाया है आरोप
अनावश्यक शर्तें लगा कर चहेतों को टेंडर देने का आरोप
झुंझुनू, झुंझुनू के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए वीडियोग्राफी कार्य को लेकर जो टेंडर किए जा रहे हैं उनको लेकर कुछ अन्य फर्म के लोगों ने धांधली का आरोप लगाया है। अन्य फर्म के आशीष चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा हेतु वीडियोग्राफी के टेंडर को लेकर कार्य चल रहा है। इसमें स्थानीय शिक्षा विभाग के कार्यालय द्वारा अनावश्यक रूप से अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शर्ते लगा दी गई है जबकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इस प्रकार की कोई शर्तें अन्य जिलों में लागू नहीं की गई हैं। वही इन्होंने आर्थिक लाभ लेकर अन्य चहेती फर्मों को टेंडर देने का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस को लेकर जिला कलेक्टर को भी शिकायत की थी जिस पर जिला कलेक्टर झुंझुनू ने एडीएम को जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है लेकिन आशीष चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जल्दबाजी करते हुए फाइनेंसियल बिड खोल दिया और अपने चहेतों को टेंडर दे रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार ही टेंडर की प्रक्रिया चली है शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपों को निराधार बताया है। यह सम्पूर्ण घटनाक्रम कल देर शाम तक चला।