19 मार्च को होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को लेकर दिया निमंत्रण
झुंझुनू, आगामी 19 मार्च को जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को लेकर एक बैठक चूना चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में आयोजित की गई जिसमें चिंतन मनन कर विप्र समाज का बड़ी संख्या में जयपुर जाने का निर्णय लिया गया। विप्र सेना राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महेश शर्मा सीकर ने झुंझुनू विप्र समाज को 19 मार्च का निमंत्रण देकर संबोधित करते हुए ब्राह्मण महापंचायत में पहुंचकर अपने वर्चस्व को साबित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बड़ी संख्या में होते हुए भी राजनीतिक तौर पर अन्य समाज के उत्थान में अपनी शक्ति को लगाने वाला ब्राह्मण अब स्वयं शक्ति प्रदर्शन करेगा। आने वाले चुनाव में विप्र समाज से अत्यधिक विधायक व सांसद जीत कर आए उसके लिए एकजुटता का परिचय देंगे। विप्र सेना युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा दादिया ने कहां कि अब विप्र युवाओं को सामने आने का समय आ चुका है। हमें अपनी शक्ति को संगठित कर राजनीतिक व सामाजिक उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहां कि आगामी 19 मार्च को झुंझुनू जिले से हजारों की संख्या में विप्र जन ब्राह्मण महापंचायत में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचेंगे, उसके लिए जिले की समस्त तहसीलों, गांव, ढाणियों में जाकर ब्राह्मण परिवारों को निमंत्रण देंगे। कमल कांत शर्मा ने कहा कि आगामी रविवार को ब्राह्मण समाज की एक बैठक आहूत की जाएगी जिसमें एक समिति बनाकर कार्य विभाजन कर जिले की सातों विधानसभा में ब्राह्मण परिवारों में निमंत्रण बांटने का कार्य किया जावेगा। बैठक का संचालन समाज के संगठन मंत्री रामगोपाल महमिया ने किया। इस मौके पर ब्राह्मण महापंचायत के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां, पवन पुजारी, एडवोकेट किशन गौरसिया गुढ़ा, पवन पांडेय, एडवोकेट कमल शर्मा, राकेश सहल, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, चंद्र प्रकाश जोशी, पत्रकार उमेश शर्मा, पत्रकार सुनील शर्मा, जगदीश गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहे।