झुन्झुनूं, न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में आज सांईस डे पर ‘‘सांईस प्रोजेक्ट’’ का एक्जाबिशन लगाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने तरह-तरह के प्रोजेक्ट बनाकर अपने वैज्ञानिक सोच व क्षमता का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में ‘‘कोरोना वॉरियर ग्रुप’’ के कोरोना मॉडल में प्रथम स्थान, ‘‘प्रोटोनिक ग्रुप’’ के न्यूट्रॉन कार्डिल, कार्निवाल राईड, डी.एन.ए. स्ट्रक्चर, वॉल्केनो मॉडल ने द्वितीय स्थान व ‘‘एक्वा ग्रुप’’ के ड्रिप इरिगेशन मॉडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने विद्यार्थियों के प्रयास की प्रशंसा करते हुए बताया कि विज्ञान दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य मानव कल्याण और प्रगति के लिए वैज्ञानिक क्षेत्र में सभी गतिविधियों, प्रयासों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खिचड़ व अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।