मुस्लिम वार्ड में युवाओ ने किया जोरदार विरोध
वार्ड नंबर 43 में लोगो ने दिखाए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को काले झंडे
झुंझुनू, झुंझुनू शहर में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ अभियान को लेकर जब नगर परिषद सभापति नगमा बानो, नगर सभापति के ससुर व मनोनीत पार्षद तैयब अली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 43 में पहुंचे तो उनको बड़ी अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। विशेष रुप से मुस्लिम वार्ड के अंदर आक्रोशित युवकों ने जमकर विधायक बृजेंद्र ओला के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को काले झंडे दिखाए जिसके चलते एक बार कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सकते में आ गए। उन्हें शायद एहसास भी नहीं होगा कि इस स्थिति का सामना उन्हें करना पड़ सकता है। युवाओं के बीच आक्रोश इतना था कि कुछ युवाओं ने जो काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी उसको भी निकाल कर हवा में लहराने लगे। वहीं युवाओं ने एक तरफ जमकर विधायक के मुर्दाबाद के नारे लगाए वही नगमा बानो जिंदाबाद के नारे भी कुछ सुनने को मिले। आक्रोशित युवाओं का कहना था कि हर वार्ड के अंदर विधायक के खास चेले चपाटे घूमते रहते हैं सिर्फ उनके काम ही किए जाते हैं। आम जनता के कोई काम नहीं किए जाते। चुनावी साल आने पर ही कांग्रेस पार्टी प्रचार के लिए आती है बाकी के दिनों में वार्ड में परेशानियों के मामले में पूछताछ करने के लिए कोई नहीं आता। वही नगर परिषद सभापति नगमा बानो एवं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली ने युवाओं को समझाइश करने का प्रयास भी किया।