सीकर, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर के प्राचार्य डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर के बी.एससी पार्ट – प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के सभी नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें 20 मार्च 2023 से प्रारम्भ हो रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपना नाम रोल नम्बर, समय तथा बैच नम्बर महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर तथा महाविद्यालय की वेबसाईट पर देख सकते है। विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा के लिए महाविद्यालय का परिचय पत्र, वोटर कार्ड एवं एक फोटो युक्त मूल पहचान पत्र साथ लेकर आयें।