भारीजा में कलश यात्रा कल
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] भारीजा गांव में दुर्गा माता मंदिर में नवरात्र में नौ दिन तक माता के दरबार में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। दुर्गा माता का दरबार सजा फूलों से सजाया गया हैं। मन्दिर को रंग बिरंगे लाईट डेकोरेशन से सजाया गया हैं। मन्दिर पुजारी प्रेमचंद स्वामी व राजेन्द्र सिंह भारीजा ने बताया कि बुधवार से प्रथम नवरात्र को लेकर गांव में कलश यात्रा निकाली जाएगी। गणेशजी मन्दिर से गाजे-बाजे के साथ सुबह 8:15 बजे कलशयात्रा रवाना होगी जो गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई माताजी के मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।