स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण क्षेत्र में हो रहा मेरी कल्पना से ज्यादा काम – उषा शर्मा
रतननगर के कचरा पृथक्कीकरण एवं निस्तारण, सौंदर्यीकरण, कम्प्यूटर सखी समेत विभिन्न कार्यों से प्रभावित नजर आईं
चूरू, शनिवार को चूरू जिले के भ्रमण पर रहीं मुख्य सचिव उषा शर्मा जिले में हो रहे नवाचारों, विशेषकर रतननगर के कचरा पृथक्कीकरण एवं निस्तारण तथा डिजिटल व वित्तीय साक्षरता के लिए संचालित ‘कम्प्यूटर सखी’ से बेहद प्रभावित नजर आईं। उन्होंने मुक्तकंठ से यहां हो रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि जयपुर में बैठकर मैं जब इस बारे में सुनती थी तो सोचती थी कि इतना कैसे संभव है लेकिन यहां देखकर पाया है कि मेरी कल्पना से भी ज्यादा बेहतर कार्य यहां हुआ है। भ्रमण के दौरान उन्होंने रतननगर में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा राजगढ़ रोड़ पर रतननगर पालिका द्वारा बनाए गए रिसोर्स रिकवरी सेंटर पर कचरा पृथक्कीकरण प्रक्रिया का डेंमोस्ट्रेशन देखा। उन्होंने मटका विधि से होम कम्पोस्ट निर्माण के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न नवाचारों के लिए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल को सराहा और कहा कि जिला प्रशासन एवं रतननगर पालिका ने अपने उद्देश्यों को पूरा किया है। जिले में किया गया यह कार्य सशक्तिकरण, स्वावलंबन और आत्मविश्वास का अनूठा उदाहरण है। पूरे राजस्थान को चूरू से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एवं सेग्रीगेशन कार्यों में आमजन की भागीदारी सराहनीय है। यह जानकर अधिक खुशी हुई कि रतननगर से शुरू हुआ कार्य अब जिले के समस्त नगर निकाय क्षेत्रों में किया जाएगा। रतननगर में किए जा रहे सौंदर्यकरण कार्य की भी उन्होंने सराहना की।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने रतननगर नगर पालिका को स्वच्छता में मॉडल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों, डिजिटल और वित्तीय साक्षरता के लिए हो रहे नवाचार ‘कम्प्यूटर सखी’ तथा जिले में हो रहे अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप समस्त कल्याणकारी योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रतननगर पालिका में किए जा रहे कार्यों को पूरे जिले में लागू करने का प्रयास किया जाएगा। रतनगढ़ नगरपालिका इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट पर ऋतुराज ने प्रजेंटेशन दिया। रतननगर की अर्चना गाड़ोदिया द्वारा लिखित पुस्तक राकेश शर्मा ने मुख्य सचिव को भेंट की ।
इससे पूर्व चूरू सभापति पायल सैनी और रतननगर नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य सचिव का स्वागत किया। पालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने बताया कि जिला कलक्टर की पहल पर पालिका और फिनिश सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्य को आमजन को बेहतरीन सहयोग मिला है।
चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने आभार व्यक्त करते हुए चूरू नगर परिषद की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में मुख्य सचिव को बताया और कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा नगरीय क्षेत्र के विकास और नागरिकों के कल्याण के लिए संचालित विकास कार्यों एवं योजनाओं का शहर में समुचित क्रियान्वयन किया जा रहा है। समाजसेवी रियाजत खान ने जिले में खारे पानी में किए जा रहे झींगा उत्पादन को मौसमी उद्योग घोषित करने तथा रियायती दर पर बिजली सुविधाएं प्रदान करने की बात कही। फिनिश सोसायटी के अर्जुन सिंह व कुंदन सिंह ने रतननगर में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने किया।
इस दौरान सीईओ पीआर मीणा, एएसपी राजेंद्र मीणा, एसडीएम उगमसिंह राजपुरोहित, डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क, तहसीलदार धीरज झाझडिया, सानिवि एसई शीशपाल सिंह, एपीआरओ मनीष कुमार, जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेडिया, राजीविका डीपीएम दुर्गा देवी ढाका, किशन उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी, स्वच्छता कर्मचारी, राजीविका महिला सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सूखे कचरे के निस्तारण के लिए एमओयू
कार्यक्रम के दौरान रतननगर नगर पालिका में एकत्र होने वाले सूखे कचरे में से रिसाईकिल नहीं होने योग्य कचरे के नियमानुसार सुरक्षित निस्तारण के लिए नगर पालिका एवं श्री सीमेंट, नवलगढ़ के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मुख्य सचिव उषा शर्मा एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की उपस्थिति में रतननगर नगरपालिका ईओ सत्यनारायण स्वामी और श्री सीमेंट, नवलगढ़ के एचओडी विश्वकांत मिश्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर दस्तावेजों का आदान- प्रदान किया ।
कंप्यूटर सखियों से वार्तालाप कर जताई खुशी
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की ओर से किए गए नवाचार कम्प्यूटर सखी में प्रशिक्षित महिलाओं से बातचीत करते हुए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रसन्नता जताई कि राजीविका से जुड़ी महिलाएं इतनी आत्मनिर्भर और मुखर होकर अपनी बात कह रही हैं। इस दौरान रेखा रानी, सुनीता, राज नंदिनी, बाला, पायल आदि महिलाओं ने बताया कि पहले ग्रामीण महिलाओं को कम्प्यूटर के बारे में कुछ पता नहीं था लेकिन जिला कलक्टर की पहल पर हुए प्रशिक्षण के बाद वे टाइपिंग से लेकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और वर्चुअल मीटिंग तक करने लगी हैं। शहरी रोजगार गारंटी योजना से जुड़ी आशा, मंगेज, शांति देवी, संतोष, कंचन आदि ने बताया कि उन्हें रोजगार के साथ-साथ शिक्षा भी मिल रही है। राजीविका महिला सदस्यों ने मुख्य सचिव को समूह महिलाओं द्वारा तैयार किए गए डिजायनर पर्स, चूड़ियां और घरेलू सामान दिखाया तो मुख्य सचिव शर्मा ने इसकी खूब प्रशंसा की और कहा कि ऎसी डिजाइन तो प्रोफेशनल डिजाइनर भी नहीं बना पाते। लघु उद्यम प्रोत्साहन की दिशा में यह भी एक सराहनीय कदम है।