रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
स्टेशन से उपखंड मुख्यालय तक निकाला विरोध जुलूस
भाजपा कांग्रेस और आप पार्टी के नेता भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिए अलग-अलग ज्ञापन
ज्ञापनों में रतनगढ़ जिला बनाने की, कि गई है मांग
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को सैंकड़ों लोग सड़क पर उतर आए तथा रेलवे स्टेशन से उपखंड मुख्यालय तक जुलूस निकालकर रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग की। युवा वर्ग के आह्वान पर निकाले गए इस जुलूस को भाजपा, कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी अपना समर्थन देते हुए जुलूस में शामिल हुए। युवा वर्ग की इस मांग को विभिन्न व्यापार मंडलों ने भी अपना समर्थन दिया तथा सुबह 11 बजे तक सांकेतिक रूप से अपनी दुकानें बंद रखी। जुलूस मुख्य मार्गों से होता हुआ उपखंड मुख्यालय पहुंचा, जहां सभा का आयोजन हुआ। सभाओं को संबोधित करते हुए व्यक्ताओं ने रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग की।
सभा के पश्चात एसडीएम डॉ अभिलाषा के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं समाज के लोगों ने अलग-अलग 50 ज्ञापन सौंपे, जिसमें क्षेत्र की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग की गई है। जुलूस को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद रहा तथा पुलिस के जवान बाजारों में तैनात रहे। वहीं जुलूस के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी भी चल रहे थे। इस मौके पर चेयरमैन अर्चना सारस्वत, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तरुण चाकलान, भाजपा के पूर्व देहात अध्यक्ष अर्जुनसिंह फ्रांसा, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरविंद चाकलान, पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोषकुमार इंदौरिया व रमेश कुमावत, युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका, निखिल इंदौरिया, भाजपा युवा नेता नवल महर्षि व सुशील इंदौरिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।