प्रशासन की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
सेफ्टी कोड में ऑन कॉल ब्लड की सुविधा हुई शुरू
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के किशोरपुरा में रविवार को वेच्छिक रक्तदान शिविर और सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेटर संदीप सैनी और अंडर 15 टीम राजस्थान टीम कप्तान अंशु सैनी और ट्रैफिक इंचार्ज झुंझुनू धर्मेंद्र मीणा गुढ़ा थानाधिकारी वीर सिंह आदि मौजूद रहे। अतिथियों का माला साफा और मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी गई। रक्तदान शिविर किशोरपुरा ग्राम में पहली बार हुआ था लोगों में काफी रूचि देखने को मिली तथा उदयपुरवाटी विधानसभा के समस्त गांवों से आए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रक्त दाताओं को हेलमेट सर्टिफिकेट और सेफ्टी कोड स्टीकर लगाकर सभी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम आयोजक ने बताया कि इस पहल से सड़क हादसों में निश्चित कमी आएगी अब आम आदमी को रक्त के लिए जूझना नहीं पड़ेगा। शिविर में 160 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में युवा नेता संदीप सैनी, ब्लॉक यूथ अध्यक्ष रामकरण सैनी, सुरेश मीणा किशोरपुरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजेंद्र इंद्रपुरा, राघव, बशेश्वर राकेश, डॉ मुकेश बागड़ी, मोहन लाल सैनी, शिबू दयाल, मूलचंद, भगवानाराम सैनी, केसरदेव, बंशीधर, मोहन सैनी नेवरी, धनाराम, चौथमल, राकेश नेवरी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।