झुंझुनूं जिले के तीन लोगों को जयपुर पुलिस ने पकड़ा
आरोपियों से 500 के 14 नकली नोट समेत 7400 रुपए बरामद
झुंझुनू, नकली नोटों का गोरखधंधा शेखावाटी क्षेत्र में भी अपने पैर पसार चुका है। कुछ रोज पूर्व है झुंझुनूं सदर थाना क्षेत्र के बाकरा गांव में रेवड़ चराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस 10 नोट 500 के बरामद किए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि रेवड़ चराने वाले एक व्यक्ति के पास से मिले 500-500 के नकली नोट जयपुर से आए थे। यह नोट गांव का ही व्यक्ति जयपुर से लेकर आया था इन्हें शराब ठेकों, पेट्रोल पंप व छोटे दुकानदारों से सामान खरीदने में चलाया गया था। पुलिस अब इस नेटवर्क का पता लगाने में जुट चुकी है। वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों के साथ जयपुर व अन्य स्थानों के मास्टर माइंड लोगों की संलिप्ता सामने आ रही है। नकली नोट चलाने के मामले में झुंझुनूं जिले के तीन लोगों को जयपुर पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से 7400 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। आरोपियों के तार यूपी से जुड़े हुए हैं। लंबे समय से नकली नोट चलाने का काम कर रहे हैं। सीएसटी जयपुर ईकाई के सीआई बनवारीलाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुढ़ागौड़जी हॉसलसर निवासी रणधीर सिंह खड़ोत चिड़ावा निवासी कर्मवीरसिंह गोवला निवासी अशोक कुमार है। हसनपुरा जयपुर में रणधीर सिंह नकली नोट चलाने का काम कर रहा है। इस पर सहायक पुलिस आयुक्त चिरंजीलाल मीणा के सीएसटी की टीम ने सीआई बनवारीलाल मीणा के नेतृत्व में कर्मवीर को पकड़ा।
उसने इसमें रणधीर सिंह व अशोक कुमार को शामिल बताया। पुलिस ने आरोपियों से 500 के 14 तथा 100 के दो, 200 रुपए का एक नोट बरामद किया है। बाकरा गांव में नकली नोट चलाने वाले मामले में अभी एक ही आरोपी गिरफ्तार हुआ है। अन्य की तलाश जारी है। इस मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपी केशरदेव व उसके सहयोगी लोग कुछ समय से गांव के युवाओं को रुपए देकर खाने-पीने का सामान मंगवाते थे। बाकरा गाँव में लगे मेले में आरोपी ने 500-500 रुपए देकर युवाओं से खाने पीने का सामान मंगवाया। शराब ठेकों पर और पेट्रोल पंप पर रुपए चलाए । जयपुर में पकडे गए आरोपी रणधीर सिंह, कर्मवीर सिंह एवं अशोक कुमार झुंझुनूं जिले के हैं। कर्मवीर सिंह हसनपुरा जयपुर में किराए के मकान में रहता है। उसकी यहां यूपी के व्यक्ति से पहचान हो गई थी। इस कारण वहां से नकली नोट लाकर जयपुर व शेखावाटी में खपाते। वही पुलिस पूछताछ में बताया कि 25 हजार रुपए में एक लाख रुपए के नकली नोट देते। इन्हें बाजार में चला देते। काफी समय से वे इस धंधे में लगे हुए है। लंबे समय से यूपी से नकली नोट लाकर जयपुर, शेखावाटी व हरियाणा के लोगों को बेचता था। कई लोगों को नकली नोट में पकड़ाने की धमकी देकर रुपए भी ठग लेते थे। पकडे गए चारों ही आरोपी झुंझुनू जिले से हैं आरोपियों के पास पकड़े गए नोटों में एक ही सीरिज के तीन नोट थे। जयपुर में भी एक ही सीरिज के तीन नोट मिले थे।