जिला विकास समन्वयक और निगरानी समिति की बैठक आयोजित
सीकर, जिला विकास समन्वयक और निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को सांसद सुमेधानन्द सरस्वती की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इसमें विशेष रूप से विद्युत, कृषि, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई साथ ही पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा की गई।
बैठक में सांसद सरस्वती ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्यों को समय से पूरा करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि इस बैठक में जो भी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं वें सभी कार्य अगली बैठक तक अवश्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सांसद सरस्वती ने कहा कि भारत सरकार की जो योजनाएं राज्य स्तर पर लागू होती है उनकी बैठक में समीक्षा की गई जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य, गर्मियों को देखते हुए सुचारू पेयजल की व्यवस्था करने, स्वच्छ भारत मिशन, सड़क, कचरा निस्तारण से संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से आज समाज में विद्यार्थी व युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़ रही है, जिसकों देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को विद्यालयों व महाविद्यालयों में नशा मुक्ति अभियान व प्रतियोगिताएं चलाकर युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाए। बैठक में विभिन्न विभागों की बिन्दुवार कार्यो पर चर्चा की गई व अधिकारियों व जनप्रतिनिधि के सुझाव लेकर आगामी बैठक से पूर्व लक्षित कार्यो को पूरा करने लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार ने सांसद सरस्वती को बिन्दुवार जानकारी उपलब्ध कराई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि नरेगा में खेल मैदान के 220 स्वीकृत किए है जिस पर सामग्री जल्द उपलब्ध करवाकर कार्य शुरू करवाने के साथ ही श्रमिकों को 15 दिन में उनकी मजजूरी का भुगतान करवाया जायेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ग्रामीण स्तर पर 807 की स्वीकृति हुई जिसमें 605 कार्य पूर्ण कर दिए गए वहीं कुशलपुरा से बेरी तक की सड़क निर्माण में कार्य की गुणवत्ता नहीं होने, सड़क के बीच से विद्युत पोल हटवाने, अजीतगढ़ से हसामपुर की सड़क के बीच से विद्युत पोल हटवाने की समिति के सदस्यों ने मांग उठाई।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में 7500 का लक्ष्य था जिस पर 7 हजार कार्य पूरे कर दिए वहीं कचरा निस्तारण के लिए 78 आरआरसी गावों का चयन किया गया है। बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सांसद सरस्वती ने जयपुर के शंकरा हॉस्पिटल से सम्पर्क कर बच्चों का उपचार करवाने व जिले के अन्य 600 बच्चों की सूची सीएमएचओ से प्राप्त कर भामाशाहों के सहयोग से चश्मा लगवाने, ऑपरेशन के कैंप आयोजित करने के लिए सीएमएचओं को निर्देश प्रदान किए। बैठक में सांसद सरस्वती ने सन्झावाली ढाणी, कल्याणपुरा थोई में स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, स्कूलों व महाविद्यालयों के आस-पास तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों पर छापामार कारवाई करने, अवैध शराब की ब्रिकी रोकने के लिए आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया।
बैठक में सांसद सरस्वती ने आरएसएलडीसी को कृष्णा सर्किट योजना के तहत खाटूश्यामजी में छायाशैड निर्माण करवाने, जूता स्टेण्ड बनवाने सहित अन्य विकास कार्य करवाने, पिपराली में स्वीकृत कार्य पूर्ण करवाने, मेडिकल कॉलेज सीकर में शेष रहे कार्यो को पूर्ण करवाने, दासा की ढाणी आरओबी की डीपीआर स्वीकृत करने की उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि फतेहपुर, नीमकाथाना, रींगस लक्ष्मणगढ़ में आदर्श रेलवे स्टेशन खोले जाएंगे जिनमें प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत आरओ का शुद्ध पानी, सुलभ टिकट खिड़की की सुविधा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।
बैठक में डीपीएम राजीविका डॉ. अर्चना मौर्य ने बताया कि जिले में 85 लाईववुड का गठन करवाने के साथ ही 8 राजीविका कैंटिन खोली जा चुकी है। सांसद सरस्वती ने महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करवाने, आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत, पेयजल की सुविधा रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने एक मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर एक मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का नमूना भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रसद विभाग को मीड-डे-मील का स्कूलों में सही वितरण करने के लिए निर्देशित किया साथ ही समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि पेंशन योजना, स्कूटी वितरण योजना में दिव्यांगों के आवेदन करवाकर उन्हें लाभान्वित करें।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत रामपुरा, टोडा, दिवराला में पेयजल के स्वीकृत कार्यो शुरू नही करने पर पटवारी, गिरदावर, ग्राम सेवक की कमेटी बनाकर जांच कर रिपोर्ट भिजवाने व गर्मी के मौसम में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बैठक मेें अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान पिपराली प्रधान मनभरी देवी, पलसाना सुनीता वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी अरविन्द सामौर, अधीक्षण अभियान्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग महेन्द्र सिंह झाझड़िया, अधीक्षण अभियान्ता एवीवीएनएल नरेन्द्र गढ़वाल, समिति सदस्य भजन लाल रोलन, कैलाश बिजारणियां, पवन साई, राधा रानी, विकास अधिकारी, सरपंच सहित जनप्रनिधिगण उपस्थित रहे।