झुंझुनूं, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने और जनता को महंगाई से यथासंभव राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंप की खास बात यह है कि इनमें कम दस्तावेजों में ज्यादा काम होंगे। यानी कैंप में योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमजन को दस्तावेजों का भारी बोझ उठाने की जरुरत नहीं है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि कैंप में 6 योजनाओं यानी मुमं चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना, मुमं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुमं कामधेनु बीमा योजना, इंगां शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, और मुमं निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में रजिस्ट्रेशन और इनका लाभ लेने के लिए केवल जनाधार कार्ड ही आमजन को लेकर जाना होगा। जनाधार कार्ड के जरिए इन सभी योजनाओं का नवीनतम लाभ लिया जा सकेगा। वहीं मुमं. गैस सिलेंडर योजना के लिए पात्र परिवार को जनाधार कार्ड के साथ केवल गैस कनेक्शन नंबर और गैस एजेंसी का नाम देना होंगे, जिसके लिए गैस सिलेंडर की डायरी लेकर जानी होगी। इसके अलावा मुमं निशुल्क बिजली योजना (घरेलू) और मुमं निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए जनाधार कार्ड के साथ सिर्फ ‘के नंबर’ देना होगा, जिसके लिए उपभोक्ता अपना बिजली का बिल ले जा सकता है।