चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने बुधवार को सुजानगढ़ में कारवाई कर खाद्य पदाथोर्ं के 10 नमूने लिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में चलाए जा रहे। अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से 10 नमूने लिये ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया ने बताया कि सुजानगढ में मैसर्स प्रशांत ट्रेडर्स से बिस्किट, टोमाटो कैच अप, कैंडीमैन व फ्रूट डिंक्स के एक-एक नमूना, मुकेश स्टोर से भुजिया व गुरूजी ठंडाई का नमूना, मैसर्स राकेश कुमार मोर से लाल मिर्च पाउडर व थनिया का एक-एक नमूना तथा निखिल इंटरप्राइज से संतरा गोली व फ्रूट डिंक्स का नमूने सहित कुल 10 सैंपल लिए । इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद थारवान, धर्मवीर व निर्मल महर्षि मौजूद रहे । उन्होंने बताया कि नमूनों को जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।