रामप्रताप सोंथलिया राउमावि इस्लामपुर के प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया पर लगे आरोप
महिला शिक्षक मुकेश वर्मा ने लगाए है आरोप
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे में स्थित सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की मनमानी और तानाशाही का एक मामला सामने आया है। स्कूल की महिला शिक्षक ने अपने ही स्कूल के प्रधानाचार्य पर प्रताड़ित करने के जो आरोप लगाए हैं उससे तो ऐसा ही प्रतीत होता है। मामला इस्लामपुर के रामप्रताप सोंथलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है । स्कूल की महिला शिक्षक मुकेश वर्मा प्रेंगनेंट है। तबीयत खराब होने पर महिला शिक्षक में अवकाश लिए थे।
प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया को मेडिकल से संबंधित सारे डॉक्यूमेंट जमा कराने के बाद भी मेडिकल रिजेक्ट कर वेतन रोक लिया। कई बार शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिला शिक्षक शिक्षक संघ सियाराम के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर से मांग की गई कि प्रकरण में एक जांच टीम बनाकर आरोपी प्रधानाचार्य के मामले की जांच की जाए जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी को निलंबित किया जाए। मामले पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग शिक्षक संघ सियाराम के जिलाध्यक्ष राजकुमार मूंड द्वारा की गई है। वही ग्रामीणों का भी कहना है कि स्कूल के हालात ठीक नहीं है। स्कूल समय के अंदर भी स्टूडेंट्स को बाहर घूमता हुआ देखा जा सकता है साथ ही स्कूल में शैक्षिक माहौल भी नहीं है।