चूरू, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप के अतिरिक्त जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मंगलवार, 2 मई को महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार, 2 मई को सरदारशहर ब्लॉक के भादासर दिखनादा व राजासर बीकान, राजगढ़ ब्लॉक के नोरंगपुरा व खुड्डी, चूरू ब्लॉक के सातड़ा, तारानगर ब्लॉक के राजपुरा, रतनगढ़ ब्लॉक के लाछड़सर, सुजानगढ़ ब्लॉक के मगरासर तथा बीदासर ब्लॉक के चाड़वास ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार बुधवार, 3 मई व 4 मई को सरदारशहर ब्लॉक के दुलरासर व भोजासर छोटा, राजगढ़ ब्लॉक के राघा छोटी व धानोठी बड़ी, चूरू ब्लॉक के जसरासर, तारानगर ब्लॉक के बुचावास, रतनगढ़ ब्लॉक के पड़िहारा, सुजानगढ़ ब्लॉक के सारोठिया तथा बीदासर ब्लॉक के साण्डवा ग्राम पंचायत में दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी क्रम में 5 व 6 मई को सरदारशहर ब्लॉक के भानीपुरा व मालसर, राजगढ़ ब्लॉक के थिरपाली बड़ी व ददरेवा, चूरू ब्लॉक के पीथीसर, तारानगर ब्लॉक के रेड़ी, रतनगढ़ ब्लॉक के रतनादेसर, सुजानगढ़ ब्लॉक के बाघसरा आथूणा तथा बीदासर ब्लॉक के अमरसर ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित किए जाएंगे।