चूरू, राजकीय लोहिया महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि चूरू जिले में स्थित राजकीय एवं निजी महाविद्यालय में वर्ष 2016 से वर्ष 2018 के मध्य नियमित अध्ययनरत तथा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं दस्तावेज मांगे गए हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के आवेदन करने के बाद यदि किसी कारणवश छात्रवृत्ति राशि खाते में जमा नहीं हुई थी, वे विद्यार्थी आवेदन की हार्ड कॉपी, मार्कशीट एवं बैंक पास बुक की फोटो कॉपी 10 मई से 10 जून तक महाविद्यालय में छात्रवृत्ति शाखा कमरा नं.- 58 में जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात वंचित छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। छात्रवृत्ति की स्वीकृत राशि संबंधित विभाग में वापिस जमा करवा दी जायेगी।