चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप के अतिरिक्त जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतोंं में सोमवार, 15 मई व 16 मई को दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार, 15 मई व 16 मई को सरदारशहर ब्लॉक के अड़सीसर व शिमला, राजगढ़ ब्लॉक के गोठया बड़ी व घणाउ, चूरू ब्लॉक के बूंटिया, तारानगर ब्लॉक के धीरवास छोटा, रतनगढ़ ब्लॉक के कांगड़, सुजानगढ़ ब्लॉक के गेडाप तथा बीदासर ब्लॉक के ढ़ढ़ेरू भामुवान ग्राम पंचायत में दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।इसी प्रकार बुधवार, 17 मई व 18 मई को सरदारशहर ब्लॉक के ढ़ाणी पांचेरा व बायला, राजगढ़ ब्लॉक के नवां व ख्याली, चूरू ब्लॉक के खासोली, तारानगर ब्लॉक के ढ़िंगी, रतनगढ़ ब्लॉक के हामूसर, सुजानगढ़ ब्लॉक के गोपालपुरा तथा बीदासर ब्लॉक के पारेवड़ा ग्राम पंचायत में दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।इसी क्रम में 19 व 20 मई को सरदारशहर ब्लॉक के राणासर बीकान व मेहरासर उपाधियान, राजगढ़ ब्लॉक के लम्बोर बड़ी व मुन्दीताल, चूरू ब्लॉक के सहनाली छोटी, तारानगर ब्लॉक के गाजुवास, रतनगढ़ ब्लॉक के गोलसर, सुजानगढ़ ब्लॉक के बोबासर बीदावतान तथा बीदासर ब्लॉक के कातर छोटी ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।