चूरू, चूरू जिले के नगर निकायों में विभिन्न वार्डों के लिए सोमवार, 15 मई से दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 15 मई को नगरपरिषद प्रांगण में वार्ड नंबर 17, 18 व 19 तथा 15 व 16 मई को बीदासर के नगरपालिका भवन में वार्ड नंबर 13 व 14, सुजानगढ़ के नयाबास क्लब के पास बगीची में वार्ड नंबर 25, 28 व 29, तारानगर के जोड़ीवाल धर्मशाला में वार्ड नंबर 11 व 12, राजलदेसर नगरपालिका कार्यालय में वार्ड नंबर 14 व 7, रतनगढ़ के माताजी मंदिर में वार्ड नंबर 8 व 9, रतननगर के राज के कुए के पास (गणगौरी गेट) में वार्ड नंबर 7 और इसके अलावा 15 से 17 मई तक सरदारशहर के अरबी गल्र्स स्कूल में वार्ड नंबर 41 व 42 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।इसी प्रकार 16 व 17 मई को राजगढ़ के दमामीयान स्कूल में वार्ड नंबर 15 व 16, छापर के पेड़ीवाल धर्मशाला में वार्ड नंबर 8 व 9 तथा 17 मई को सुजानगढ़ के बंगालीबाबा के तकिये के पास वार्ड नंबर 13 व 14 और इसके अलावा 16 से 18 मई को चूरू के अग्रसेन नगर सामुदायिक भवन में वार्ड नंबर 20, 21 व 22 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।इसी प्रकार 17 व 18 मई को तारानगर के राजकीय इन्द्रमणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्ड नंबर 13 व 14, राजलदेसर के पोदार भवन में वार्ड नंबर 15 व 16 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।इसी प्रकार 18 व 19 मई को राजगढ़ के दमामीयान स्कूल मे वार्ड नंबर 17 व 18, बीदासर के अम्बेडकर भवन में वार्ड नंबर 15 व 16, सुजानगढ़ के नगरपरिषद कार्यालय भवन में वार्ड नंबर 15, 16 व 22, रतनगढ़ के भोलागिरी आश्रम में वार्ड नंबर 10, 11 व 12, रतननगर के राज के कुए के पास गणगौरी गेट में वार्ड नंबर 8, तथा 18 से 20 मई तक सरदारशहर के पारीक भवन में वार्ड नंबर 45 व 47 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।इसी क्रम में 19 व 20 मई को चूरू के राम मन्दिर में वार्ड नंबर 23, 24, 25 व 26 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।