बाल विवाह मुक्त सीकर के लिए ज़िला प्रशासन एवं स्वयं सेवी संस्था की सामूहिक पहल, पोस्टर का किया विमोचन
सीकर, बाल विवाह को रोकने के लिए ज़िला प्रशासन सीकर सतर्क है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन सीकर एवं गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा नवाचार करते हुए 21 मई से विशेष अभियान संचालित किया है, जिसके तहत बाल विवाह की पूर्व सूचना साझा करने वाले व्यक्ति को 1100 रुपए का नक़द पुरुस्कार दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। यह विचार भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सीकर में रविवार को डॉ. अमित यादव ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए जारी पोस्टर का विमोचन करने के पश्चात व्यक्त किये।
इस अवसर पर जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा ने इस पहल के लिए गायत्री सेवा संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए बताया की बाल विवाह की सूचना किसी भी व्यक्ति द्वारा पुलिस हेल्प लाइन के साथ फोन नंबर 9784399288 पर भी दी जा सकती है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक करन शर्मा,सीईओ राकेश कुमार गढ़वाल, एडीएम राकेश कुमार, निदेशक सांख्यिकी इंदिरा शर्मा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, समाज सेवी विनोद नायक, कन्हैया लाल, संजीता ढाका,जितेन्द्र कुमार, रामचन्द्र खोरी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फ़ाउण्डेशन, गायत्री सेवा संस्थान द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के जिला प्रभारी मुकेश सेनी उपस्थित रहें।