रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना 2018 से किसानों के घर मानसून का आगमन हुआ है। यह विचार नगरपालिका अध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत मंगलवार को ग्राम पंचायत कुसुमदेसर के अटल सेवा केन्द्र में व्यक्त किए। कॉपरेटिव बैंक सोसायटी की ओर से मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना 2018 के तहत आयोजित शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में कहे। कल्पनाकांत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केे नेतृत्व वाली केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व प्रदेश की वसुन्धरा सरकार पूर्ण संवेदनशीलता साथ आमजन को राहत देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं के लिए सरकार की ओर से अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है। देश और प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में इन योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हुए हैं। कल्पनाकांत ने कहा कि भामाशाह योजना, मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना, अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आदि राज्य सरकार की दर्जनों ऐसी योजनाएं हैं जिन से प्रदेश का कायाकल्प होने लगा है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मृदा कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्किल इंडिया व डिजिटल इंडिया सहित कई योजनाएं है जिनके माध्यम से भाजपा सरकार देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। क्षेत्रीय विधायक और देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां की ओर से विधानसभा क्षेत्र में किए अनेक कार्यों के बारे में बात करते हुए कल्पनाकांत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में किसानों के लिए फसल बिक्री केन्द्र खोल कर रिणवां ने क्षेत्र के किसानों को मेहनत और परिश्रम से तैयार की गई फसलों की समर्थन मुल्य पर खरीद करवा कर क्षेत्र के किसानों के लिए प्रगति के द्वार खोल दिए है। कार्यक्रम को सरपंच पवनसिंह राठौड़, कॉपरेटिव बैंक प्रबंधक लालचंद पूनिया ने भी सम्बोधित किया। शिविर में पंजीकृत 358 किसानों में से 274 किसानों के फसल ऋण माफी के तहत 58 करोड़ 47 लाख रूपए का ऋण माफ किया गया जबकि बाकि 74 किसानों जिनकी पूरी पत्रावलिया नहीं आ सकी उनको भी समय रहते अपना आधार कार्ड व अन्य कागजी दस्तावेज जमा करवा कर ऋण माफी योजना का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष अर्जुनराम कुल्हडिया, देहात भाजपा अध्यक्ष अर्जुनसिंह फ्रांसा, देहात महामंत्री सुशील इंदौरिया, प्रभारी अधिकारी रणजीतसिंह, ब्लॉक सदस्य सुरेन्द्र हुड्डा, स्थानीय समिति के अध्यक्ष मोहनराम डूडी, सांगासर सरपंच सुरेश दायमा, रणजीतसिंह हनुमानपुरा, रोहित आलडिय़ा व ओमप्रकाश, बहादुरसिंह, विक्रमसिंह, भागीरथ,जीताराम, हितेषसिंह सहित पंचायत क्षेत्र के दर्जनों किसान महिला पुरूष व ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का मंचीय संचालन हेमाराम पूनिया ने किया।