चिकित्साचुरूताजा खबर

ग्राम गुसांईसर के आयुर्वेद औषधालय में पौधारोपण

रतनगढ़ [नवरतन प्रजापत ] ग्राम पंचायत लूंछ के ग्राम गुसांईसर के आयुर्वेद औषधालय में पौधारोपण किया गया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लीलाधर शर्मा ने बताया औषधालय परिसर में शिरीष, शीसम व नीम की पौधे व गुडहल की कलम लगाई गई। निकटस्थ विधालय की अध्यापिका अंजु चौहान, संतोष शेखावत व दीपा भावनानी ने पौधारोपण किया। गांव के भागीरथ शर्मा ने सहभागिता की। इस अवसर पर विधालय के छात्रों ने सहयोग किया व जरूरत वृक्षों का सिंचन करवाने की जिम्मेदारी ली। इसी क्रम में ग्राम धातरी के राजकीय माध्यमिक विधालय में समर्पण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित ग्रीन रतनगढ़ अभियान के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधालय प्रधानाचार्य प्रमोद यादव ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धि के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाकर व उनकी सारसम्भाल करें। समर्पण सेवा संस्थान के ग्राम के युवा कार्यकर्ता भागीरथ सीवर ने बताया कि ग्राम के विधालय, शमशान घाट, मन्दिर परिसर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नीम, करंज, शिशम, पारश पीपल, मेहंदी, गुलमोहर के चरणबद्ध 400 पौधे ग्राम धातरी में लगाये गये व कार्यकर्ताओं द्वारा इन पेड़ पौधो का संरक्षण किया जायेगा। इस कार्यक्रम संस्थान के प्रभुराम सैन, नरेश सिंवर, शंकरलाल सिंवर, श्रवणसिंह, लालचंद पारीक, सुरेशकुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button