ताजा खबरसीकर

सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने लोकसभा में सीकर से दिल्ली के लिये दैनिक एक्सप्रैस ट्रेन की मांग उठाई

सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती ने मंगलवार को लोक सभा में सीकर से दिल्ली के लिये दैनिक एक्सप्रैस ट्रेन की मांग का मुद्दा उठाया। सांसद ने सदन को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेरे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सीकर को दिल्ली से जोडने वाले रेलमार्ग सीकर-दिल्ली वाया झुंझुनूं लुहारु रेलमार्ग पर एक्सप्रेस गाडी सँख्या-14021,14022 अभी सप्ताह में केवल तीन दिन चल रही है जबकि आमान परिवर्तन से पूर्व इसी मार्ग पर दिल्ली-सीकर के बीच एक एक्सप्रेस गाड़ी रात्रि के समय प्रतिदिन चलती थी। यह मार्ग सीकर तथा झुंझुनूं दो जिलों को दिल्ली से जोडता है। ये दोनों जिले देश में सर्वाधिक सैनिक देने वाले जिले हैं। इसके अलावा इन दोनों जिलों से बडी संख्या में लोग दिल्ली में सरकारी तथा निजी सेवाओं मेंं सेवारत हैं। इस मार्ग पर दैनिक रेल सेवा नहीं होने के कारण सैनिकों एवं अन्य कर्मचारियों, छात्र, बीमार व्यक्ति तथा व्यापारी आदि सभी जनता को यात्रा में बहुत असुविधा होती है। सांसद ने सदन के माध्यम से रेल मंत्री से मांग की कि सीकर तथा झुन्झूनू की जनता की इस यात्रा सम्बन्धी गम्भीर समस्या के समाधान के लिए सीकर-दिल्ली वाया झुंझुनूं-लुहारु रेल मार्ग पर सप्ताह में तीन दिन चलने वाली एक्सप्रेस गाडी संख्या-14021,14022 को नियमित रुप से प्रतिदिन चलाये जाने के आदेश शीघ्र देने की कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button