झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

समर कैंप क्लोजिंग सेलिब्रेशन हुआ आयोजित

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समर कैंप क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगण संजीव कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रोफेसर विकास भड़िया, योगाचार्य मनोज कुमार सैनी एवं संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी तथा उपस्थित स्टाफ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत कीl

संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया दिनांक 17 मई 2023 से लेकर 10 जून 2023 तक विद्यालय परिसर में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया समर कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों ने बैंड, मेहंदी, संगीत, योगा जैसी गतिविधियों में भाग लेते हुए अपनी अपनी दक्षता एवं कौशलता को सुदृढ़ कियाl संस्था प्रबंधक ने बताया कि विद्यालय में प्रथम बार समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने संपूर्ण रुचि के साथ भाग लेते हुए अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया l विद्यालय के योग प्रशिक्षक मनोज जी योगाचार्य को मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया गया जिन्होंने 2 जून से 4 जून तक उड़ीसा में नेशनल योगा प्रतियोगिता में जज एवं रेफरी की भूमिका निभाई तथा समर कैंप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल शैली ने समस्त उपस्थित अतिथियों, समस्त स्कूल स्टाफ एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया l

Related Articles

Back to top button