ताजा खबरनीमकाथाना

नीमकाथाना जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक

सभी विभाग संभागीय आयुक्त के निर्देशों की पालना करना सुनिश्चित करे

सभी विभाग राजकाज पर ई-फाईल के माध्यम से करें कार्य – श्री अनिल कुमार (एडीएम)

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर शरद मेहरा के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल कुमार महला ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक कर निर्देश दिए कि सभी अधिकारी संभागीय आयुक्त द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों की पालन करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि सभी विभाग ऑफ-लाईन कार्य कम करें तथा राजकाज पर ई-फाईल के माध्यम से कार्य करें जिस से कार्य में गति आयेगी व कार्य तय समय पुरे हो सकेगें।
कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभाग की सूचना तैयार करे कि उनके विभाग में कितने पद स्वीकृत है, उनमें कितने पदों पर कार्मिक कार्यरत है तथा कितने पद वर्तमान में रिक्त है। चिकित्सा विभाग सिलिकोसिस के कैंपों की समय सारणी बनाकर कैंपों का आयोजन करें। शिक्षा विभाग स्कूलों में पीने के पानी की टंकियो,ं कक्षा कक्षों, स्कूल परिसर, शौचालय तथा पानी की नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दें संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार जिले में जिन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाना है उन स्कूलों को चिन्हित करें।

महला ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में चल रहे अवैध खनन पर संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार कार्य करें तथा खनन से जो मलबा निकलता है, उसको खान मालिकों द्वारा इधर-उधर या रोड के किनारे पर डाल दिया जाता है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। खनन विभाग खान मालिकों को पाबंद करें कि खनन से जो मलबा निकलता है, उसको रोड के किनारों पर न डालकर उसका उचित स्थान पर निस्तारण करें। सभी विभागों में आचार संहिता के चलते जो कार्य रुके हुए हैं, उनकी पूर्व तैयारी कर के रखे जिससे आचार संहिता हटते ही कार्य शुरु किया जा सके।
सभी विभाग संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करें।

Related Articles

Back to top button