चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के दूधवाखारा थाना के गांव सहजूसर में एक बुजुर्ग महिला ने झोपड़े में सुसाइड कर लिया। घटना के समय घर में बहू और बच्चे थे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की सहायता से शव को फंदे से उतरवाकर दूधवाखारा अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।दूधवाखारा सीआई अल्का बिश्नोई ने बताया कि सहजूसर निवासी बूराम ने रिपोर्ट दी कि उसकी भाभी कुनणी देवी (70) पत्नी सहीराम अपनी बहू और पोता-पोती के साथ खेत में रहती है, जो काफी समय से मानसिक रूप से परेशान रहती थी। परिवार के लोग रविवार दोपहर खाना खाकर आराम कर रहे थे। इसी दौरान किसी समय में कुनणी देवी ने झोपड़े में फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौ हो गई। इसी दौरान परिवार का कोई सदस्य खेत में खल का कट्टा रखने आया था। तब उसने देखा कि कुनणी देवी फंदे पर लटक रही थी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को परिजनों की सहायता से नीचे उतरवाकर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। जहां रविवार शाम शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुर्युद कर दिया गया। गौरतलब है कि कुणी देवी के एक पुत्र है, जो मंदबुद्धि है। एक बेटे की करीब एक साल पहले मौत हो गई। इसके बाद पति सहीराम की भी मौत हो गई थी। इससे कुणी देवी मानसिक परेशान हो गई थी।