झुंझुनू, गत वर्ष लंबी रोग से हुई दुधारू गोवंशीय पशुओं की मृत्यु से पशुपालकों को हुए नुकसान को राज्य सरकार के द्वारा संवेदनशील से लिया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पशुपालकों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए लंबी रोग से हुई दुधारू गोवंशीय पशुओं की मृत्यु पर पशुपालकों को 40 हजार प्रति पशु आर्थिक सहायता देने की घोषणा बजट में की गई थी ।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने बताया कि 16 जून को जिले के पशुपालकों को मुख्यमंत्री द्वारा वचुर्अल रूप से आयोजित लंबी स्किन डिजीज आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के तहत अनुदान राशि की डीबीटी के द्वारा वितरित की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम 16 जून को प्रातः 11 बजे सूचना केंद्र सभागार में किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल रूप से लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे । पशुपालन विभाग झुंझुनू के संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि जिले के 1455 पशुपालकों के खाते में डीबीटी के तहत लगभग 6 करोड़ रूपये की राशि स्थानांतरित किए जाएगी ।