कहा- ओपीएस से कर्मचारियों को मिली सामाजिक सुरक्षा
झुंझुनूं, राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री) रामेश्वर डूडी मंगलवार को झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान सर्किट हाऊस में हुई प्रेस वार्ता में उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन की भावनाओं की कद्र करते हुए हर क्षेत्र में विकास कार्य किया है। बकौल डूडी राज्य सरकार एमआरसी कैंप के माध्यम से आमजन को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, कामधेनू पशुधन बीमा, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना आदि 10 योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि आज ग्राम पंचायत स्तर पर भी राज्य सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के माध्यम से शिक्षा का स्तर बढ़ाया है, जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी काबिल बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आखिऱी छोर के व्यक्ति को विकास से जोड़ा है। उन्होंने ओपीएस को मास्टर स्ट्रोक बताते हुए कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम से कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा मिली है। बकौल डूडी राज्य सरकार हर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा देने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसान वर्ग को भी रिटायरमेंट की उम्र में सामाजिक सुरक्षा देने के संकेत देते हुए कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा गया है। इस दौरान चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी, बीसूका जिला क्रियान्वयन समिति सदस्य रणजीत चंदेलिया, हरफूल सिंह सैनी, अरविंद ओला, विकास मील, विकास जाखड़, तोफिक, तेजस्विनी शर्मा, राजुकमार राठी, बाबूभाई, सुरेंद्र बेनिवाल, विजय मील, विजय चंदेलिया, राजेश गोदारा, रविंद्र भड़ौंदा, सुनील झाझड़िया, विजेंद्र लाम्बा आदि मौजूद रहे।