ठिकरिया पीएचसी की व्यवस्थाओं को सराहा, कहा अन्य चिकित्सा संस्थानों को भी इसी तर्ज पर उत्कृष्ट बनाएं
अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने किया रींगस सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र और ठिकरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
फोटो
सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने मंगलवार को जिले के रींगस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और ठिकरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद का टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही बजट 2023-24 में रींगस में स्वीकृत ट्रोमा सेंटर को जल्द ही प्रारंभ करने की बात कही। सिंह ने ठिकरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि हमें अन्य संस्थाओं को भी ठिकरिया माॅडल पीएचसी की तर्ज पर ही उत्कृष्ट बनाना चाहिए। उन्होंने एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्राप्त पीएचसी में दवा संधारण के लिए अपनाई गई व्यवस्था, उपलब्ध दवाइयांे एवं जांचों की डिसप्ले सहित सभी व्यवस्थाओं को बेहतरीन बताया। शुभ्रा ंिसह ने इससे पूर्व रींगस के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व टोमा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सकों ने लेप्रोस्कोप मशीन उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त उपकरण की खरीद आरएमआरएस से की जाए और अतिरिक्त राशि की आवश्वकता की पूर्ति निदेशालय स्तर से करवाई जाएगी।
नई भर्ती होने तक स्वीकृत पदों को यूटीबी बेसिस पर शीघ्र भरा जाएगा
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए सरकार द्वारा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ की ओर भर्तियां की जा रही हैं। यह नई भर्तियां पूरी होने तक स्वीकृत पदों को यूटीबी बेसिस पर भरने के लिए नियमों में शिथिलता प्रदान कर दी गई है और इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए है।
ट्रोमा सेंटर भवन का निरीक्षण
इसके बाद उन्होंने टीम के साथ ट्रोमा सेंटर के भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी के अधिकारियों व क्षेत्र के लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बजट 2023-24 में घोषित रींगस के ट्रोमा सेंटर को जल्द चालू किया जाएगा। ट्रोमा सेंटर में स्वीकृत हुए 3 हड्डी रोग विशेषज्ञ, तीन सर्जन और 10 नर्सिंग कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर योजना और अर्जेंट टैंपरैरी बैसेज योजना के तहत भर्ती की जाएगी।
अतिरक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने निरीक्षण करते हुए राज्य सरकार की फ्लेक्शिप योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं बीमा योजना, ओपीडी की जांच की। साथ ही ओपीडी व चिकित्सालय के वार्ड में जाकर भर्ती रोगियों से रूबरू होकर सुविधाओं व सेवाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशक जन स्वास्थ्य रविप्रकाश माथुर, संयुक्त निदेशक (अस्पताल प्रशासन) डाॅ राजेश शर्मा, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर डाॅ लोकेश चतुर्वेदी, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राम सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी खंडेला डॉ. नरेश पारीक, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमाधोपुर डॉ. राजेश मंगवा, सर्जन जितेंद्र यादव, डॉ. रामवतार दायमा, डॉ. केके शर्मा, डॉ. प्रकाश धायल, डॉ. मनीष मीणा, डॉ. स्वाति नयन, डॉ. अल्ला रखी सहित सभी चिकित्सक व कार्मिक मौजूद रहे।
सर्किट हाउस में की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने सीकर जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर डाॅ अमित यादव व चिकित्सा विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नीमकाथाना के मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र सहित जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही नीमकाथाना के एमसीएच में ब्लड बैंक व अन्य सुविधाएं विकसित करने पर चर्चा की। उन्होंने फतेहपुर उप जिला अस्पताल व लक्ष्मणगढ के जिला अस्पताल व ट्रोमा संेटर के संबंध में प्रगति की जानकारी ली। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ हर्षल चैधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अशोक महरिया, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ विशाल सिंह, जिला औषधि भण्डार के प्रभारी डाॅ सीपी ओला, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजीव ढाका, एफएसओ मदन लाला, डीपीएम प्रकाश गहलोत ने उनको जानकारी दी।