श्रेष्ठ खिलाड़ी होंगे सम्मानित
चूरू, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर के तत्वावधान में पिलानी रोड़ स्थित अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में चल रहे 21 दिवसीय 63 वें केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह 17 जून शनिवार को शाम सवा पांच बजे होगा। राज्य के मुख्य खेल अधिकारी एवं मुख्य शिविर निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग होंगे। अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा करेंगे। कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक इस्लाम खान, उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह व सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियाज मोहम्मद बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।
शिविर निदेशक सबल प्रताप सिंह व सहायक शिविर निदेशक प्रकाश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ में पहली बार आयोजित केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रचलित कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, जूडो, कुश्ती व एथलेटिक्स खेलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए आवास की व्यवस्था वातानुकूलित कमरों में की गई है। साथ ही शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अनुभवी दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा उन्नत खेल तकनीक की जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों तथा क्षेत्रवासियों ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एवं सादुलपुर विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया की ओर से क्षेत्रवासियों को खेलों से जोड़ने की पहल के चलते अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में विकसित किए गए खेल मैदानों, खेल अकादमियों एवं मल्टीपरपज हॉल के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किए गए सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण करवाये जाने की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए डॉ कृष्णा पूनिया का आभार व्यक्त किया है।