मानसी ग्राम पंचायत को एक करोड़ से अधिक रूपए चार नए कार्य स्वीकृत किए जाने पर
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] ग्राम पंचायत मानसी के लिए चार नए विकास कार्यों के लिए एक करोड़ सात लाख दस हजार रुपए की स्वीकृति जारी करने पर ग्राम पंचायत के नागरिकों ने सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मानासी के नेतृत्व में पीसीसी चीफ लक्षमनगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के सीकर स्थित निज निवास पहुंच कर आभार जताया।
यह जानकारी देते हुए युवा नेता मनोज धाभाईयो की ढाणी ने बताया कि डोटासरा की ओर से तीस लाख रुपए गंदे पानी की निकासी के लिए, पचपन लाख रुपए नेशनल हाईवे 52 से सेठों की कोठी, मातवा की ढाणी होते हुए मानसी तक सड़क निर्माण के लिए,15 लाख रुपए खेल मैदान में चार दिवारी व तारबंदी के लिए जबकि बंजारा बस्ती व मातवा की ढाणी में टीन शेड के लिए सात लाख दस हजार रुपए की राशि स्वीकृत कराने पर ग्रामीणों ने डोटासरा का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत कर आभार जताया ।