झुंझुनूं के निकटवर्ती ग्राम लालपुर में गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह सांवरमल महला के द्वारा अपने पिता स्वं. रामेश्वर लाल महला निवासी झटावा खुर्द की स्मृति में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को 1,51,000 रूपये की लागत से स्कूल ड्रेस वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रागंण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्र्रम की अध्यक्ष प्रधानाचार्य सुमन भडिय़ा, मुख्य अतिथि के रूप में सरंपच गिरधारीलाल स्वामी वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मुम्बई प्रवासी व भामाशाह सांवरमल महला उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुमन भडिय़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि भामाशाह सांवरमल बच्चों के प्रति संवेदनशील है जिससे जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस मिल पाई है। सरपंच गिरधारी लाल स्वामी द्वारा भी भामाशाह परिवार की प्रशंसा की गई व भामाशाह सांवरमल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नारायणसिंह झुरियां , रणवीर सिंह झुरिया,सतार अली पठान, लक्ष्मणसिंह शेखावत, पूर्व सरपंच सतपाल,प्रदीप टेलर, भागीरथमल नूनियां, महावीरसिंह नूनियां, रमेश काजला, मदन लाल जागिड़, गिरधारी लाल नूनियां, ताराचंद नूनियां सहित समस्त स्कूल स्टॉफ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।