रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] जोशो – खरोश के साथ भारत माता की जय बोलते हुये राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ लोहा में करगिल विजय दिवस मनाया गया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय, लोहा में सेवानिवृत सूबेदार उगमसिंह राठौड़ के सानिध्य में हुये कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने देश भक्ति गीतों के सामूहिक संगान से छात्र-छात्राओं को राष्ट्र सेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम प्रभारी नरेन्द्र सांकृत्य ने ओजपूर्ण कविताओं के माध्यम से करगिल युद्ध का विवरण प्रस्तुत किया। शारीरिक शिक्षक श्रवण प्रजापत ने युद्ध में शहीद हुए चूरू जिले के जांबाजों का परिचय देते हुए वीर चक्र और परम चक्र जैसे अलंकरणों की जानकारी दी। ग्रामवासी राजवीरसिंह कर्णावत ने तत्कालीन परिस्थितियों को रेखांकित किया व इंजीनियर मुकेश बुडानिया ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विधार्थियों में प्रेरणादायी भावों का सहज रूप में संचार होता है। इस अवसर पर प्रेरक भावाभिव्यक्ति देने वाले विधार्थियों में से प्रथम तीन छात्र छात्राओं क्रमश: भवानीशंकर, द्रौपदी व मनसा स्वामी को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कर चले हम फिदा जानो तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों.. गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। व्याख्याता गिरधारीलाल स्वामी, सुरेश न्योल, प्रियंका गर्ग, राजेशकुमार, अरविंद कुमार आदि ने आयोजकीय भूमिका का निर्वहन किया। इसीक्रम में सांता किड्स स्कूल में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सपूतों को स्कूल के छात्र छात्राओं ने मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य अमित श्रृ़ंगारी ने कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान की शौर्यगाथा बतायी। संस्था सचिव विजयपाल डूडी ने भी विधालय के सभी स्टाफ व छात्र छात्राओं के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन स्कूल कोर्डीनेटर अध्यापिका शीतल ने किया।