न्यायालय के आदेश अनुसार नरहड़ दरगाह का करेंगे निरीक्षण
संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने के दिए निर्देश
झुंझुनू, स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत झुंझुनू द्वारा नियुक्त न्याय मित्र तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भारत सरकार एनएसएससी के सदस्य के के गुप्ता आगामी 24 जुलाई को झुंझुनू जिले के दौरे पर रहेंगे। न्याय मित्र गुप्ता ने जिला कलेक्टर झुंझुनू को पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया है कि स्थायी एवं अनवरत लोक अदालत / जिला एवं सेशन न्यायालय, झुंझुनू (राज.) द्वारा निर्देशित किया गया हैं कि नरहड़ में स्थित दरगाह का 24 जुलाई को निरीक्षण कर कार्ययोजना एवं उसके क्रियान्वयन हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करनी हैं।
इस सम्पूर्ण प्रकरण हेतु मौके का मुआयना जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, श्रद्धालुओं का आने जाने, पानी, हवा, खाना, अतिक्रमण, मिलावटी मिठाई, चिकित्सा व्यवस्था, बिजली ट्रांसफार्मर, गन्दा पानी, अवैध कब्ज़ा, साफ सफाई सम्बन्धित कार्यो पर निर्णय किया जाना हैं। इसलिए संबंधित अधिकारीगण मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् , उपखंड अधिकारी चिड़ावा तहसील, तहसीलदार चिड़ावा, विकास अधिकारी पंचायत समिति चिड़ावा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी झुंझुनू, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण नि.ली. चिड़ावा और प्रबंधक दरगाह हजरत हाजी शकरबार नरहड़ ग्राम तहसील चिड़ावा जिला झुंझुनू को आवश्यक रूप से अपनी उपस्थिति चिड़ावा उपखंड अधिकारी कार्यालय में सायं 4 बजे देने के लिए निर्देशित किया है। न्याय मित्र गुप्ता द्वारा दिनांक 24 जुलाई को निरीक्षण कर उसके सन्दर्भ में रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय को दी जायेगी।