खेलकूदताजा खबरसीकर

खेल मैदानों का किया भौतिक अवलोकन, कुछ नए मैदान बनाने का कार्य शुरू

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल तैयारी

सीकर, सीकर शहर में वार्ड नंबर 1 से 65 तक के खिलाड़ियों के बारह कलस्टर बनाकर ,10 जुलाई से चार जोन में शुरू होने वाली राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के लिए खेल मैदानों का भौतिक अवलोकन नगर परिषद, शिक्षा विभाग और खेल विभाग की संयुक्त टीम ने किया। नगर परिषद के राजस्व अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि विभिन्न खेलो के सरकारी और निजी संस्थानों खेल मैदानों का अवलोकन किया गया, जिससे प्रतियोगिता शुभारंभ से पूर्व मैदान तैयार हो सके और खिलाड़ियों को प्रेक्टिस का मौका दिया जा सके, आवश्यकता अनुसार कबड्डी और खो- खो के कुछ नए मैदान बनाने का कार्य भी शुरू किया गया। पोर्टल पर वार्ड वाइज टीमों का गठन 5 जुलाई को पूर्ण हो जाएगा। मैदानों के भौतिक अवलोकन के समय एसीबीईओ बलदेव सिंह, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, राजस्व अधिकारी महेश चंद्र, संबंधित जोन प्रभारी, प्रधानाचार्य और शारीरिक शिक्षक, हरिसिंह शेषमा, दिनेश कुमार माथुर, रामकरण सिंह, निसार अहमद उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button