झुंझुनूताजा खबर

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने शादियों में फिजूलखर्ची रोकने की बैठक बुलाई

चिड़ावा, राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रभारी सुबेदार रामनिवास की अध्यक्षता में महासंघ की बैठक का आयोजन चिड़ावा में किया गया। बैठक में महासंघ के चिड़ावा प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने बताया कि हर समाज के द्वारा कठोर कदम उठाकर के दहेज, फिजुल खर्च, शराब बंदी, तिल नहीं देकर 100 रुपये से लेकर अधिकतम 500 रुपये के लेन देन में रुपये दिये जानें से सम्बंधित सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस मौके पर कैप्टन प्यारेलाल ने इस बैठक में लिये गये निर्णयों की प्रशंसा करते हुए इसे धरातल पर लागू करने के अथक प्रयासों की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर कैप्टन ताराचंद नूनिया, सूबे बालू राम, सूबे अरविंद डांगी, पायल जी सतबीर, करण सिंह, महावीर और अन्य सभी लोगों ने पूरी जानकारी ली और अन्य समाजों को भी जाट समाज की तरह इन बातों पर ध्यान करने और राष्ट्रीय जाट महासंघ के साथ जुड़कर सामाजिक कुरुतियों को मिटाने पर जोर दिया।

Related Articles

Back to top button