चुरूताजा खबर

ओवरलोड वाहनों व अवैध खनन पर करें कार्रवाई – सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक व रीट परीक्षा आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, सीईओ श्वेता कोचर सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को डीओआईटी वीसी सभागार में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, गोपालन समिति की बैठक व क्षय उन्मूलन की बैठक में चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि ओवरलोड वाहनों व अवैध खनन पर कार्रवाई करें। परिवहन विभाग व खनन विभाग के अधिकारी अवैध खनन गतिविधियों व ओवरलोड चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। विभागों की फील्ड स्तरीय टीम एक्टिव रहे तथा नियमित जांच करें। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को बिना परमिट व फिटनेस के चलने वाली बाल वाहिनियों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

रीट भर्ती परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप पूर्ण पारदर्शिता, शुचिता एवं सुरक्षा इंतजामों के साथ रीट भर्ती परीक्षा आयोजित हो। भर्ती परीक्षा से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी परीक्षा के लिए निर्धारित गाइडलाइन पढ़ें और सभी गतिविधियां समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं। परीक्षा को लेकर सौंपे गए दायित्वों का कर्तव्यनिष्ठा से पालन करें और सफल आयोजन सुनिश्चित कराएं।

सुराणा ने सभी अधिकारियों से कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रकरणों के निस्तारण में निर्धारित समयसीमा का ध्यान रखें ताकि अनावश्यक पेंडेंसी न रहे। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की मॉनीटरिंग करें व निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। उपखंड अधिकारी व तहसीलदार किसानों को स्वयं गिरदावरी करने के लिए जागरूक करें। इसके लिए फील्ड स्तरीय मशीनरी को एक्टिवेट करें व अपेक्षित प्रगति लाएं। राजस्व अर्जन में सभी विभाग अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त करें।
उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट में कार्रवाई करें तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। इसी के साथ गोपालन समिति की बैठक में उन्होंने गौशालाओं से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छता सर्वेक्षण, एनएफएसए, जल भराव, पंचायतीराज व ग्रामीण विकास, पीएम आवास योजना, पालनहार व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वार्षिक सत्यापन, पीसीपीएनडीटी एक्ट, गिरदावरी, राजस्व अर्जन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर समुचित निर्देश दिए।

इस दौरान सीईओ श्वेता कोचर, डीसीएफ वीरेन्द्र कृष्णिया, एसीईओ दुर्गा ढाका, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सानिवि एसई पंकज यादव, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, डीटीओ नरेश कुमार, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, सांख्यिकी डीडी आरजी सेपट सहित सभी उपखंडों से वीसी के जरिए उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

मल्टीसेक्टोरल इंगेजमेंट बैठक में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान पर हुई चर्चा

जिला कलक्टर सुराणा ने वर्ष 2025 तक जिले को क्षय मुक्त बनाने हेतु मल्टीसेक्टोरल इंगेजमेंट बैठक में समुचित निर्देश दिए। उन्होंने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान पर चर्चा करते हुए सभी विभागों की भूमिका के साथ सीबीनॉट व टूनॉट मशीन से स्पूटम की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी के साथ चिन्हित ग्राम पंचायतों पर टीबी की आईईसी हेतु वाल पेंटिंग, नारा लेखन, स्कूलों में टीबी पर भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजित कराने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने अधिकाधिक निक्षय मित्र बनाकर टीबी रोगियों की सहायता करने की बात कही।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ वेदप्रकाश ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान 24 मार्च 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले की 304 ग्राम पंचायत में से 143 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत हेतु चिन्हित किया गया है। जिला लेवल कमेटी के सत्यापन के बाद सूची राज्य स्तर पर भिजवाई जाएगी एवं टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को विश्व क्षय रोग दिवस पर 24 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने मल्टीसेक्टोरल इंगेजमेंट के तहत सभी विभागों से टीबी रोग कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग की अपील की।

Related Articles

Back to top button