राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्काउट गाइड खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ध्वजारोहण के साथ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम संयोजक एंव सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने बताया कि खेल प्रतियेगिताए दो दिन तक चलेंगी, जिसमें लम्बी कूद, उंची कूद, भाला फेंक ,गोला फेंक,100 मीटर दौड, 400 मीटर दौड, कबड्डी, फुटबाल, बाॅलीबल व खो-खो प्रतियोगिताऐं आयोजित होगी। प्रतियोगिता उद्घाटन करते हुये जिला कलेक्टर ने कहा कि खेलों से शारीरिक , मानसिक ,बौद्धिक एंव नैतिक गुणों का विकास होता है। स्काउट गाइड सगंठन ने प्रथम खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की है वो अपने – आप में तारीफ के काबिल है। सबको खेल ,खेल की भावना से खेलना चाहिये। जिला कलेक्टर द्वारा स्काउट गाइड सगंठन द्वारा किये जा रहें कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गुलझारी लाल जानू ने खेलों को महत्वपूर्ण गतिविधि बताया। खेलों से राष्ट्रीय एकता का विकास होता है, खेल खेल के माध्यम से छात्र-छात्राए नेतृत्व के गुण एंव अनुशासन को जीवन में अपनाते है। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला खेल अधिकारी राजेश कुमार ओला ने बताया कि राजस्थान सरकार खेलों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है, राजस्थान में किसी भी प्रकार की सरकारी सेवा में 2 प्रतिशत पद खिलाडियों के लिए आरक्षित है। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला झुंझनूं के 250 स्काउट गाइड भाग ले रहें है। प्रतियोगिताओं का सफल संचालन में पी.टी.आई सतवीर सिंह झाझडिया,लियाकत अली,ताराचन्द यादव,रणवीर सिंह शेखावत, मो. हाफीज, रणवीर सिंह, जगदीश प्रसाद झाझडिया, मीना मान का सहयोग कर रहे है। इस अवसर पर प्रहलाद राय जांगिड़ लीडर ट्रेनर ,भंवर सिह शेखावत, नाहर सिंह गिल, रघुवीर पूनियां,राधेश्याम खारीया, जितेन्द्र सिंह, रामचन्द्र मीणा, महेन्द्र सिंह,मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहें। मनीराम मण्डीवाल प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में पधारें हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।