झुंझुनूताजा खबरराजनीति

भाजपा ने नगर परिषद के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर 14 को नगर परिषद घेराव की दी चेतावनी

जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर

सभापति व आयुक्त पर लगाया शहर को भूमाफियाओं के हवाले करने का आरोप

झुंझुनू, शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया और भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद के भ्रष्टाचार, अराजकता, अव्यवस्था के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा व आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर पूनिया ने कहा कि जब से झुंझुनू नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बना है तब से लेकर शहर का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। सड़क, नाली, बिजली , सफाई जैसी मूलभूत समस्याएं चरमरा गई है। नगर परिषद में भ्रष्टाचार पूरी तरह से फैल चुका है। बिना पैसे लिए पट्टे जारी नहीं किए जा रहे हैं । भू माफियाओं के साथ मिलीभगत कर सार्वजनिक व आम स्थानों के पट्टे भी दिए जा रहे हैं। सभापति व आयुक्त ने मिलकर शहर की दुर्गति कर दी है। सभी टेंडरों में भारी धांधली की जा रही है। पूनिया ने कहा कि स्थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से नगर परिषद बोर्ड अपनी मनमानी को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने ज्ञापन में कहा है कि जब से नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बना है तब से शहर में भू माफियाओं का आतंक बुरी तरह से फैल गया है। नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त ने शहर को भूमाफियाओं के हवाले कर दिया है ‌। ऐतिहासिक एवं पर्यटन हवेलियों को रातों-रात जमीदोज किया जा रहा है व उन जगहों का नगर परिषद के द्वारा पट्टा जारी किया जा रहा है । सार्वजनिक स्थानों व आम रास्ते के निजी पट्टे जारी किए जा रहे हैं। नगर परिषद द्वारा उन लोगों को आवासीय पट्टे पार्टनरशिप की शर्त पर देकर कोमर्शियल कोम्पलेक्स निर्माण करवाए जा रहे हैं। नगर परिषद में कितनी भी शिकायत करो अधिकारी कानों में अंगुली डालकर बैठे रहते हैं, कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है । शहर की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं । सड़कों में गड्ढे आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं। नालियों से गंदगी सड़क पर बह रही है। सस्ती लाइट खरीद कर लगाई जा रही है जो दूसरे दिन ही खराब हो जाती हैं। शहर को अंधकार के हवाले कर दिया गया है। आरटीआई के तहत किसी को भी निर्माण स्वीकृति व पट्टोकी पत्रावली की प्रमाणित प्रतियां नहीं दी जा रही है, जिससे इनके अपराध उजागर ना हो। ऐसा भ्रष्टाचार व अराजकता लोकतंत्र के इतिहास में कुठाराघात है। यह पहला बोर्ड है जिसमें पार्षदों का ना ही तो सम्मान है, ना ही उन्हें किसी कार्य में शामिल किया जाता है, पूरी तरह तानाशाही बोर्ड है। शर्मा ने कहा कि आगामी 14 मार्च को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ व शहर वासियों को साथ में लेकर नगर परिषद का घेराव करेंगी। शर्मा ने कहा कि आंदोलन की गति को तेज कर नगर परिषद प्रशासन को उखाड़ फेंकने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। ज्ञापन देने वालों में नगर महामंत्री रवि लांबा, विजेंद्र हटवाल, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी , ताराचंद कुमावत, नगर मंत्री ललित जोशी , युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र गजराज, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सहीराम धीमा, अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष असगर पहाड़िया, लुकमान हकीम सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button