ताजा खबरसीकर

अब जिला व ब्लॉक स्तर पर भी होगा जनआधार से संबंधित समस्याओं का समाधान

जिला स्तर पर हैल्प डेस्क संचालित

सीकर, आयोजना विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बुधवार को निदेशालय, आर्थिक एवं सांख्यिकी जयपुर में जनआधार योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जैन ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को जनआधार के संबंध में आ रही समस्याओं का निस्तारण प्रभावी रूप से किया जावें और सभी जिला, ब्लॉक स्तरों पर शीघ्र हैल्प डेस्क स्थापित करवाई जायें।

उप निदेशक जिला कार्यालय आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सीकर डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिला स्तर पर हैल्प डेस्क संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले के निवासी कार्यालय समय में प्रात: 9.30 से सायं 6 बजे तक अथवा जिला स्तर पर दूरभाष नम्बर 01572-255524 एवं 9460402951, 9636317501, 7737424577 तथा ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक फतेहपुर 01571-294484, 9024223528, 7425838379 , लक्ष्मणगढ़ 01573224499, 9982918388, 9672024314, पिपराली 01572-226120, 7425004860, 8955001812, घोद 01572-274005, 9829458335, 9001186437, दांतारामगढ 01577-272272, 8003060352, 8824015494, खण्डेला- 01575-294033, 8209214505, 8290793587, श्रीमाधोपुर 01575-250361, 9869175825, 9887309528, नीमकाथाना 01574-230524, 9950976805, 7425838379, पाटन 01574-294170, 9414744029, 9680092042 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। घर के समीप ही सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस हैल्प डेस्क को नेटवर्क के रूप में सम्पूर्ण जिले में विस्तारित करते हुये प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी हैल्प डेस्क की स्थापना कर दी गई हैं। इन हैल्पडेस्कों पर तैनात कार्मिको के मोबाइल नम्बर जनआधार की वेबसाइट https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button