पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कार जब्त
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) गश्त कर रही रतनगढ़ पुलिस को मेगा हाइवे पर खड़ी कार पर शक हुआ, तो पुलिस कार के पास पहुंची, तो उसमें सवार दो जनों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया तथा उनके कब्जे से कार को जब्त कर उसमें रखी साढ़े छह लाख रुपए की कीमत की अफीम बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार सीआई दिलीपसिंह मय जाप्ता गश्त कर रहे थे। इस दौरान वे मालासर टोल के पास पहुंचे, तो टोलनाका से 100 मीटर दूर एक सफेद कार सड़क किनारे खड़ी थी। शक होने पर पुलिस कार की तरफ बढ़ी, तो उसमें सवार दो लोग खेतों की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर तो आरोपियों ने अपना नाम 48 वर्षीय गुरप्रीतसिंह जटसिख निवासी भटिंडा तथा 31 वर्षीय सुखबिंदरसिंह भटिंडा पंजाब बताया। जब पुलिस ने दोनों से भागने का कारण पूछा तो, आरोपी एक-दूसरे को देखने लगे तथा कार में अफीम होना बताया, जिस पर कार की तलाशी ली, तो गियर बॉक्स के आगे खांचे में एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें 1300 ग्राम अफीम मिली, जिस पर पुलिस ने अफीम व कार को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट