जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दिए दिशा निर्देश
राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में हरियाणा के अधिकारियों से हुई वीसी
झुंझुनूं, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने एवं अवैध, नकली मदिरा, अवैध हथियार, नकदी एवं गुण्डा तत्वों पर रोकथाम के लिए पड़ोसी राज्य हरियाणा के जिला भिवानी, महेन्द्रगढ के अधिकारियों के साथ वी.सी. के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलक्टर डॉ. खुशाल एवं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने विभिन्न दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अवैध शराब की रोकथाम के लिए हरियाणा सीमा से लगते हुए कच्चे एवं पक्के रास्तों पर नाका लगाकर चैकिंग करने एवं चैक पोस्ट स्थापित करने, चैक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में रात्रि 8 बजे बाद अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाए आवश्यकता पड़ने पर पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लेवें। जिला मजिस्टे्रट भिवानी एवं महेन्द्रगढ़ ने अवैध शराब पर रोक के लिए कार्यालय स्तर पर आदेश जारी कर पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि अवैध शराब निर्माण करने वाले उन अड्डाें को जिला आबकारी अधिकारी व पुलिस संयुक्त रूप से कार्यवाही कर नष्ट करेंगे। नाकाबंदी के दौरान जिला आबकारी एवं पुलिस अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी एवं पुलिस का समन्वय बना रहे ताकि प्रभावी कार्यवाही हो सके। तीनों विभागों के चैक पोस्ट जहां जहाँ स्थापित है उन तीनों विभागों का समन्वय स्थापित कर वहां पर प्रभावी नाकाबंदी की जाये ताकि हरियाणा राज्य से आने वाली अवैध शराब पर अंकुश लग सके एक राज्य के अपराधियों द्वारा दुसरे राज्य में प्रवेश कर अपराध किये जाने सम्बन्धी सूचनाओं का आदान-प्रदान पुलिस के विभिन्न स्तरों पर किया जाये और आपसी समन्वय के आधार पर अपराधियों के गिरफ्तारी की कार्यवाही की जावें।
जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि सीमा क्षेत्र के होटल अवैध शराब तस्करी, अवैध हथियार, अवैध वाहन इत्यादि इनका एक्शन प्लान उपखण्ड अधिकारी एवं उप अधीक्षक पुलिस मिलकर बनाये तथा चुनावों के दौरान हरियाणा की गाड़िया जो घूमती पाई जाए उन पर नजर रखी जाये। चुनावी रैलियों के दौरान हरियाणा से आने वाले लोगों एवं वाहनों की वीडियोग्राफी करवाई जाये। जिला परिवहन अधिकारी झुंझुनू को निर्देशित किया गया कि अवैध गतिविधियों में लिप्त पाये जाने वाले वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जाये। चैक पोस्टों पर वाहन, अवैध शराब, अवैध व्यक्ति, आदि चैक करने के लिए पर्याप्त जाप्ता रखा जाये। चेक पोस्टों के अलावा पुलिस जाब्ते अन्य कच्चे मार्गो पर भी नजर रखेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट इंझुनू द्वारा पिलानी एवं सुरजगढ़ के आरओ को निर्देशित किया गया कि सीमा से 5 किमी की परिधि में आने वाले गांवों के मतदाताओं की वोटर लिस्ट का आदान-प्रदान कर चैक करेंगे तथा अपने क्षेत्र में खनन कार्य, रॉयल्टी बजरी आदि कार्यों पर कार्य करने वाले लोगों की पहचान की जाये कि इनके नाम दोनाें जगह तो नहीं है। जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनू ने डीजल व पेट्रोल की अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू एवं जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये।