चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की क्रियान्विति में जिले के नगरनिकायों में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। जिला मुख्यालय पर शनिवार दोपहर 12 बजे मातुश्री कमला गोइन्का टाऊन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों, नगर निकाय अधिकारियों, सानिवि अधिकारियों, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा जन संपर्क विभाग के अधिकारियों सहित सभी संबंधित को कार्यक्रम के समुचित आयोजन के संबंध में निर्देश प्रदान किए हैं।