चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार, 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बजट घोषणा वर्ष 2023-2024 की क्रियान्विति में रतननगर नगरपालिका में 6 करोड़ रुपए लागत की 6.26 किमी सड़कों के सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण व सीसी सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि रतननगर स्थित अम्बेडकर भवन में क्षेत्र के सड़क कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक सहभागिता देने के लिए आग्रह किया है।